Friday, May 19, 2017

गंजापन

उड़द की दाल 
उड़द की दाल को उबाल लें. इसे इतना उबालें कि इसमें दाल के दाने साबुत न रहें. रात को सोते समय इस का लेप सिर पर कुछ दिनों तक करते रहने से गंजापन समाप्त हो जाता है.

केला
केला एक ओर जहां आपको अच्छी हेल्थ देता है, वहीं यह अच्छे बालों के सपने को पूरा करने के लिए भी कारगार है. बालों को लंबा और घना बनाने के लिए केले का गूदा नींबू रस में मिला लें और इसे गंजेपन वाली जगह पर लगा लें. इससे आपको काफी फर्क नजर आएगा.

मेथी
मेथी कई तरह से हमारे लिए उपयोगी है. बालों के झड़ने की समस्या से भी वह हमें राहत दिलाती है. मेथी को पूरी रात भिगो दें और सुबह उसे दही में मिला कर बालों की जड़ो पर लगाएं. ३० मिनट बाद बालों को धो लें. इससे बालों में डेंड्रफ या सिर में किसी भी तरह की त्वचा समस्या हो तो वह ठीक हो जाती है.

मुलेठी  
मुलेठी भी आपको बालों को लंबी उम्र दे सकती है. जी हां, मुलेठी के इस्तेमाल से आप अपने बालों को चमकदार और गहरे बना सकते हैं. इसके लिए कुछ मुलेठी को दूध में मिलाकर पीस लें और इसमें थोड़ा सा केसर डाल दें. इस पेस्ट को रात में सोते समय अपने सिर पर लगा लें. इससे गंजेपन की समस्या और बालों का झड़ना कम होगा.